Search This Blog

Thursday, August 28, 2014

प्रधानमंत्री जनधन योजना

Rahul Arora

प्रधानमंत्री जनधन योजना 




देश के साढ़े सात करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों को बैंकों और वित्तीय सेवाओं के जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरूआत हो गई। इस योजना की विधिवत शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में की। इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवार के दो सदस्यों का बैंक में खाता खोला जाएगा। इसके अलावा बैंक में खाता खोलने के बाद एक लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर भी किया जाएगा। इस योजना को शुरू करने का मुख्य मकसद है कि देश के गरीब परिवारों को बैंक और वित्तीय सेवाओं से जोड़ना, और गरीबों के कर्जदारों के चगुंल से बचाना है। 
पीएम नरेंद्र मोदी ने योजना की शुरू करने के बाद समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि इस योजना के पहले दिन डेढ़ करोड़ लोगों ने बैंक में खाता हुआ है, जो बैंकिंग के इतिहास में एक रिकॉर्ड है।

काबिलेगौर है कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जनधन योजना दो चरणों में लागू होगी। इस योजना के पहला चरणण 15 अगस्त 2014 से 14 अगस्त 2015 तक होगा, जबकि दूसरा चरण 15 अगस्त 2015 से 14 अगस्त 2018 तक का होगा। 


इसके अलावा इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों के दो सदस्यों का बैंक अकाउंट खोला जाएंगे, और हर खाताधारक को बैंक से एक डेबिट कार्ड भी मिलेगा। और तो और पूरे परिवार के लिए एक लाख रुपए का मुफ्त दुर्घटना बीमा होगा। इसके अलावा बीमा और ओवरड्राफ्ट- जीरो बैलेंस पर खाता खुलेगा और छह महीने बाद बिना आवेदन के 5000 रुपए की ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलेगी। 





 लेखक : - राहुल अरोड़ा


No comments: